राज्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार की अध्यक्षता में मतदान तथा मतगणना के तैयारियों के लिए की गई बैठक
मोतिहारी प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह):– मोतिहारी राज्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार की अध्यक्षता में पंचायत आम निर्वाचन 2021 के शेष बचे हुए मतदान तथा मतगणना के तैयारियों के लिए राज्य के सभी जिलाधिकारी- सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी( पंचायत) के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस समीक्षा के क्रम में निम्नलिखित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। मतदान केंद्र पर बायोमेट्रिक जांच एवं आधार प्रमाण पत्र द्वारा मतदाताओं का सत्यापन। मतगणना में ईवीएम से प्राप्त आंकड़ों को ओसीआर पद्धति द्वारा ऑटो प्लोटिंग के संबंध में।
सेक्टर मजिस्ट्रेट ,पीठासीन पदाधिकारी, पीसीसीपी के माध्यम से ऐप में प्रत्येक 2 घंटे पर बायोमेट्रिक ऑपरेटर के द्वारा किए गए मतदाता सत्यापन तथा वास्तविक मतदाताओं की संख्या के संबंध में सूचना अंकित करना ।
नियंत्रण कक्ष में सूचना का संधारण करना एवं आयोग को प्रेषित करना ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीआईओ, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें ।