मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

राजद द्वारा आयोजित गांधी सभागार कुछ देर के लिए कुरुछेत्र बन गया


राजद द्वारा आयोजित गांधी सभागार कुछ देर के लिए कुरुछेत्र बन गया


मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह, गुरुवार को मोतिहारी जिले में  राजद द्वारा आयोजित गांधी सभागार कुछ देर के लिए कुरुछेत्र बन गया। कार्यक्रम के दौरान लालू परिवार के नजदीकी माने जाने वाले विनोद श्रीवास्तव और जिलाध्यक्ष व् विधायक मनोज यादव के बीच बर्चस्व को लेकर विवाद में जमकर लात घूसे चले। इस हंगामा में विनोद श्रीवास्तव के एक कार्यकर्ता बुरी तरह घायल भी हो गया । हालांकि कुछ देर बाद अन्य नेताओं के समझाने बुझाने के बाद हंगामा को शांत किया गया। सबसे बड़ी बात तो ये है कि यह हंगामा , बिहार सरकार के मंत्री  , इसराइल मंसूरी , विधि मंत्री शमीम अहमद , श्याम रजक के अलावे अन्य नेताओं के समक्ष ये वाकया हुआ है। यहां बतादें को आगामी चुनाव को देखते हुए राजद द्वारा अतिपिछड़ा समुदाय के लोगो को एकजुट करने के लिए मोतिहारीं में एक सम्मलेन का आयोजन किया गया था। जिसमे बिहार सरकार के कई मंत्री और राजद नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे । लेकिन इस बीच गांधी सभागार में पहुचते ही विनोद श्रीवास्तव के कार्यकर्ता उनके जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे। लेकिन कार्यक्रम में देरी से पहुचने के कारण विनोद श्रीवास्तव को आगे की कतार में जगह नहीं मिला और उन्हें पीछे बिठाया गया जिसके बाद विनोद श्रीवास्तव के कार्यकर्ता नाराज हो गए जिसके बाद विवाद इस कदर आगे बढ़ा की देखते देखते एक दूसरे के बीच जमकर मारपीट हो गया। बतादे की इसके पहले विनोद श्रीवास्तव राजद के टिकट पर मोतिहारीं से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और अपने दावेदारी के लिए समर्थको के काफिले से साथ कार्यक्रम में पहुचे थे और इसी बीच यह विबाद हो गया ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *