मोतिहारी में छापेमारी से बालू माफिया के बीच मचा हड़कंप
मोतिहारी/प्रतिनिधि/अरबिंद कुमार तिरहुत ब्यूरो(मालंच नई सुबह)मोतिहारी में अवैध तरीके से बाली डंप कर ब्लैक रेट में बेचने की सूचना पर चकिया एसडीओ, एसडीपीओ और खनन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में बालू गिट्टी से ओवर लोड लदा ट्रक और डंप किया गया बालू जप्त किया है। जिसके बाद बालू माफियाओं में हरकंप मचा हुआ है। मामला मोतिहारी के चकिया बालू गिट्टी मंडी से आया है। जहा अवैध भंडारण के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा। शहर के मधुबन रोड स्थित बालू मंडी समेत अन्य जगहों पर खनन पदाधिकारी रागनी कुमारी, एसडीओ एसएस पांडेय व प्रशिक्षु एएसपी शरथ आरएस तथा सीओ हेमंत कुमार झा एवं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। जिससे बालू व गिट्टी मंडी पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। लगभग दो घंटे तक छापामारी चली। अवैध बालू लदे जब्त सभी ट्रकों को थाना लाया गया। इस बाबत जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि 11 जगह अवैध रुप से भंडारण किए गए 27472.5 सीएफटी बालू तथा 9 जगह पर रखे 22566 सीएफटी गिट्टी एवम अवैध बालू लोड 15 ट्रक व एक लोडर को जब्त किया गया है। साथ हीं कहा की अवैध भंडारण व परिवहन के खिलाफ़ राजस्व क्षति का मामला दर्ज़ किया जाएगा।प्रशासन के इस कार्रवाई से इसमें संलिप्त कारोबारियों में हड़कंप मच गया।