मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के वर्ष 2021 के अर्धवार्षिक आम सभा सह परिचर्चा का आयोजन प्रधान पथ स्थित आवासीय होटल के सभागार में संपन्न

प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह) नगर व्यवसायियों के संस्था मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के वर्ष 2021 के अर्धवार्षिक आम सभा सह परिचर्चा का आयोजन प्रधान पथ स्थित आवासीय होटल के सभागार में संपन्न हुई! सभा में मंच पर अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल महासचिव अभिमन्यु कुमार कार्यक्रम संयोजक उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता एवं सहसंयोजक विशेषाधिकार समिति मनीष कुमार उपस्थित रहे! सुधीर अग्रवाल जी ने अध्यक्षता करते हुए सभा प्रारंभ की घोषणा की एवं स्वागत प्रस्तुत करते हुए नगर के व्यवसायियों का आह्वान किए कि व्यापारी कोरोना संबंधी नियमों का पालन करें चेंबर व्यापारी एवं प्रशासन के बीच सेतु का काम करेगी !विभिन्न कारणों से व्यवसाय में जो चुनौती उत्पन्न हो रही है इसका सामना कार्य योजना बनाकर करना होगा! महासचिव अभिमन्यु कुमार ने अपने प्रतिवेदन के माध्यम से चेंबर की अर्धवार्षिक क्रियाकलाप का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसके अंतर्गत जनवरी से जुलाई तक चेंबर द्वारा किए गए विभिन्न 22 गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई! जिसमें केंद्रीय बजट के समय परिचर्चा ,चेंबर का वार्षिक का पदस्थापन समारोह, रन फॉर पीस मिनी मैराथन मैं खिलाड़ियों के लिए दो स्टॉल, जिला प्रशासन एवं चेंबर के संयुक्त तत्वधान में बजट पर समीक्षा हेतु पैनल डिस्कशन, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा समिति एवं चेंबर के संयुक्त तत्वधान में चित्रकला निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, माप तौल विभाग द्वारा जागरूकता शिविर, जीएसटी के विसंगतियों के विरोध में धरना प्रदर्शन, राज्य प्रदूषण विभागराज्य सरकार के व्यवसाय विरोधी नीतियों के लिए सांकेतिक धरना एवं काली पट्टी बांधकर विरोध इत्यादि कार्यक्रम प्रमुख रहे! तत्पश्चात कोषाध्यक्ष तारकेश्वर नाथ केडिया ने अर्ध वार्षिक आय व्यय की रिपोर्ट रखी !
उपरोक्त वर्णित सभा में चेंबर के वरिष्ठ पदाधिकारियों का अतिरिक्त उपाध्यक्ष चंदेश्वर मिश्रा संयुक्त सचिव हेमंत कुमार कार्यकारिणी सदस्य रोहित, श्याम, अंगद, विशाल, अरुण,राजू पूर्व अध्यक्ष संजय जयसवाल संजीव रंजन प्रशांत जयसवाल सुरेश चंद्र अनुपम कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *