मोटरसाइकिचोरी करने आए तीन चोरों को जोलगांवा एस एस बी कैंप के जवानों ने भारत नेपाल के सीमावर्ती गांव लक्ष्मणनगर से किया गिरफ्तार
पुर्वी चम्पारण /प्रतिनिधि अरबिंद कुमार(मालंच नई सुबह) चम्पारण जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटना चोरो के द्वारा चोरी की घटना आय दिन दिया जा रहा है,पूरे जिले में चोरो की आतंक मचा हुआ है चोरो के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर नेपाल में बेचने की खबर पर SSB के द्वारा बॉडर पर चोरी की बाइक पर निगाहे तेज कर दी है।
इसी कड़ी में मोटरसाइकिल चोरी करने आए तीन चोरों को एक चोरी के मोटरसाइकिल ( BR 05 AB 9580) समेत जोलगांवा एस एस बी कैंप के जवानों ने भारत नेपाल के सीमावर्ती गांव लक्ष्मणनगर से किया है गिरफ्तार ,आवश्यक कागजी प्रक्रिया के पश्चात महुआवा थाना को सौप दिया जाएगा।चोरी किए गए मोटरसाइकिल का प्रयोग नेपाली शराब, गांजा , चरस अन्य मादक पदार्थ को ढोने व बड़ी घटना मर्डर जैसे अन्य अपराधो में भी किया जाता रहा है।पकड़े गए तीनों आरोपियों नेजामुल साह,शोहैल आलम,सलाउद्दीन तीनो कोरैया गाँव थाना आदापुर निवासी है। आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद महुआवा थाना को सौप दिया जाएगा l
जोलगांव सशस्त्र सीमा बल के जवानों के द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन लोगों को मौका पर गिरफ्तार किया गया है | सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों के अनुसार व्यक्तियों तथा मोटरसाइकिल को भारत-नेपाल सीमावर्ती गांव लक्ष्मण नगर से गिरफ्तार किया गया है | सशस्त्र सीमा बल के अनुसार चोरी से बरामद मोटरसाइकिल का प्रयोग यह लोग विभिन्न प्रकार की तस्करी तथा अपराधिक वारदातों को अंजाम देने में भी करते हैं, क्योंकि भारत नेपाल सीमा खुला होने के कारण कोई भी अपराधी भारत में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के पश्चात वह सीधे नेपाल भाग जाता है जिससे उसे गिरफ्तार करने में काफी परेशानियां होती हैं| वर्तमान समय में भारत नेपाल सीमा पर स्थित सशस्त्र सीमा बल के 71 वी वाहिनी के द्वारा तस्करों पर लगाम लगाया गया है जिससे तस्करों में बहुत बेचैनी बढ़ गई है और चोरी की बाइक से तस्करी पर उतारू है तस्कर फिर SSB अपने कर्तव्य का पालन पूरी तरह से कर रहे हैं | बरामद मोटरसाइकिल आदापुर प्रखंड से चोरी की गई है मौजूदा दिनों में आदापुर प्रखंड में मोटरसाइकिल की चोरी दिनों दिन बढ़ती जा रही है जिससे लोगों में काफी दहशत फैल गया है | भारत नेपाल सीमा खुला होने के कारण यह तस्कर मोटरसाइकिल चोरी कर और इससे अपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं तथा तस्करी भी करते हैं और उसके बाद फरार हो जाते हैं | गिरफ्तार तीनों व्यक्ति आदापुर थाना क्षेत्र के औरैया गांव के रहने वाले हैं जो भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित है | सशस्त्र सीमा बल जोलगांव के अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक कागजी कार्रवाई के पश्चात तीनों बाइक चोरो को महुआवा थाने को अग्रतर कारवाई के लिए सौंप दिया जाएगा | उन्होंने यह भी बताया कि सीमा पर जवानों को पूरी तरह से सतर्क कर दिया गया है जिससे किसी भी तरह की कोई आपराधिक गतिविधि होने से पहले उसे रोका जा सके |