मोतिहारी/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह) अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच एवं भारत सरकार के युवा विकास एवं खेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में पूरे भारतवर्ष की 321 शाखाओं में एक साथ एक दिन एक समय एक उद्देश्य से मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर साइक्लोथॉन (साइकिल मैराथन) का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच मोतिहारी शाखा द्वारा किया गया। जिसमें मोतिहारी के 13 से 45 उम्र के 149 बच्चे एवं बच्चियों ने मूसलाधार बारिश के बावजूद हिस्सा लिया और पूरे जोश के साथ पूरा किया, इस रेस को जिलाधिकारी कपिल अशोक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रिय रंजन राजू, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता, DPRO गुप्तेश्वर कुमार, आदि ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
रेस का समापन 3 विजेताओं के साथ पूरा हुआ और 1 पुरस्कार महिला श्रेणी में भी प्रथम महिला को दिया गया, प्रथम विजेता जय कुमार, द्वितीय विजेता मुन्ना कुमार सिंह, तृतीय विजेता राहुल कुमार रहे एवं महिला प्रतिभागी में ज्योति कुमारी विजेता रही, इस पूरे कार्यक्रम के प्रायोजक मंच सदस्य युवा यमुना सीकरिया रहे एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार तथा महिला पुरस्कार के प्रायोजक क्रमशः बालाजी साईकिल, रानी हॉस्पिटल, जीवन ज्योति हॉस्पिटल एवं इनरव्हील थे। इस कार्यक्रम मे मंच निवर्तमान अध्यक्ष अनिरुद्ध लोहिया सचिव कुणाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विपुल जालान, आदि उपस्थित रहे।