मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

मुज़फ़्फ़रपुर आंखफोड़वा कांड मामले में बिहार के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित कई अधिकारियों के खिलाफ CJM कोर्ट में परिवाद दर्ज ,आचार्य चंद्र किशोर परासर ने कराया मामला दर्ज

पटना डेस्क (मालंच नईसुबह मुज़फ़्फ़रपुर आई हॉस्पिटल में हुए लापरवाही और ऑंखफोड़वा मामले को लेकर अब बिहार के सीएम नीतिश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित कई अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।ऑंखफोड़वा कांड में अबतक मुआवजा न मिलने को लेकर बिहार सिविल सोसायटी ने CJM कोर्ट में सीएम नीतीश, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, बिहार के मुख्य सचिव , स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग के मुख्य निदेशक, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त , डीएम प्रणव कुमार, सिविल सर्जन सहित कई अधिकारियों के खिलाफ़ मामला दर्ज कराया गया है।

याचिकाकर्ता बिहार सिविल सोसायटी के चन्द्र किशोर पराशर ने मामले को लेकर कहा है कि अब तक 50 दिन बीत गए हैं लेकिन न तो सरकार इसपर कोई सुध ले रही है और न ही प्रशासनिक स्तर पर कुछ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार सिर्फ इन मामले में मरीजों के साथ धोखा कर रही है। सभी के खिलाफ धारा 323,341,504,406,420,324,325,326,337, 307 के तहत  मामला दर्ज कराया गया है।बाईट-आचार्य चंद्र किशोर परासर, याचिकाकर्ता

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *