मुंशी सिंह महाविद्यालय द्वारा उत्तीर्ण छात्रों के लिए विदाई समारोह और आने वाले नए छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया
मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्रशाल में स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग द्वारा उत्तीर्ण छात्रों के लिए विदाई समारोह और आने वाले नए छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ.रेवती रमण झा ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि आज भावुकता की घड़ी है जब छात्र छात्राएं अपना कोर्स पूरा कर इस महाविद्यालय से विदाई ले रहे हैं और आज खुशी का भी पल है जबकि नए छात्र नई ऊर्जा लेकर आ रहे हैं।उन्होंने प्राचार्य,आमंत्रित शिक्षकों एवं सभी छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.,(डॉ.)अरुण कुमार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के दिन जीवन में कभी भुलाए नहीं भूलते।यह जीवन भर स्मृतियों में रचा बसा रहकर जीवन में अजस्र ऊर्जा का संचार करता रहता है और बार बार मन में यही बात उठती है कि,”वे दिन भी कितने सुंदर थे।”उन्होंने कहा कि आप जहां भी रहिए अपने महाविद्यालय के मूल्यों,आदर्शों का स्मरण करते रहिए।
कार्यक्रम को प्रो.अमरजीत कुमार चौबे,प्रो.प्रीति कुमारी,प्रो.संजीव कुमार और डॉ.(मो.)सलाउद्दीन ने भी संबोधित किया।प्रारंभ में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया।कार्यक्रम के पूर्व प्राचार्य द्वारा फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया।छात्र छात्राओं द्वारा शेर ओ शायरी और गीत संगीत भी प्रस्तुत किया गया