मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

भारत की जनवादी नौजवान सभा का एक दिवसीय कन्वेंशन संपन्न

भारत की जनवादी नौजवान सभा का एक दिवसीय कन्वेंशन संपन्न

मोतिहारी/प्रतिनिधि/अरविंद कुमार/तिरहुत ब्यूरो(मालंच नई सुबह)

मोतिहारी ।भारत की जनवादी नौजवान सभा का पूर्वी चंपारण जिला कन्वेंशन मोतीहारी चांदमारी स्थित जिला कार्यालय के सभागार में सत्येंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता तथा कार्यवाहक जिला मंत्री विकी कुमार के संचालन में संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए संगठन के राज्य उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ ने आज के दौर में युवा वर्ग के शोषण एवं एवं दमन के लिए जिम्मेवार केंद्र सरकार को बताया। उन्होंने रोजगार के अवसर समाप्त करने, निजीकरण को बढ़ावा देने, सहित अन्य सवालों पर युवाओं को संगठित होकर जाति एवं संप्रदाय से इतर गोलबंद होकर अपने अधिकार के लिए संघर्ष के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की ।विगत वर्षों से विगत सम्मेलन से अब तक की किए गए कार्यों का प्रतिवेदन कार्यवाहक जिला मंत्री विक्की कुमार ने प्रस्तुत किया। जिस पर 11 प्रखंडों से निर्वाचित 63 प्रतिनिधि मेंसे कुल 12 प्रतिनिधियो ने बहस में भाग लेकर प्रतिवेदन को संपुष्ट किया। सम्मेलन का अभिनंदन संगठन के पूर्व जिला सचिव शंभू शरण यादव एवं वरिष्ठ किसान नेता ध्रुव त्रिवेदी ने की। तत्पश्चात तत्पश्चात अगले सत्र के लिए 17 सदस्यीय नईं कमिटी का गठन किया गया जिसमे मनीष मंडल अध्यक्ष, बिक्की कुमार कुशवाहा एवम शशिरंजन कुमार को उपाध्यक्ष, दीपक कुमार शर्मा को जिला सचिव, राजेश राम एवम संजय कुमार को संयुक्त सचिव तथा मोहमद हैदर अली को कोषाध्यक्ष एवम ओमप्रकाश पाठक, उदय कुशवाहा,मोहम्मद इरसाद, संदीप कुमार, दीपक कुमार, राजकुमार पाठक, मोहम्मद श्वैब, रूपेश राम का सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। अंत मे शिक्षा एवम रोजगार के सवाल पर 2अक्टूबर 2023को जिले में जिप जात्था निकालने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ। संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार ने समापन भाषण करते हुए आगे के कामों को करने हेतु नईं कमिटी के हौसला में आफजाई की। अंत में हम होंगे कामयाब गाने के साथ कंभेंसन संपन्न हुआ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *