बच्चों एवं महिलाओं की तस्करी एंव बाल श्रम उन्मूलन के खिलाफ विचार गोष्ठी आयोजित किया गया
मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह:– मोतिहारी जिला स्थित गांधी संग्रहालय मोतिहारी में इवेग (EWAG) क्रॉस बॉर्डर नेत्रिका फाउंडेशन के बैनर तले बच्चों एवं महिलाओं के खिलाफ हिंसा मुक्त क्षेत्र की स्थापना के साथ ही बच्चों एवं महिलाओं की
तस्करी, बाल श्रम उन्मूलन के खिलाफ विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता नेत्रिका फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ कमलेश कुमार ने की एवं विषय प्रवेश कराते हुए दिग्विजय कुमार ने मानव तस्करी के सभी आयामों पर प्रकाश डाला। डॉक्टर संगीता चित्रांश, रंजीत गिरी, वीरेंद्र कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अमिता निधि ने सामाजिक स्तर पर लोगों को जागरुक कर बदलाव के आयाम पर अपना पक्ष रखा। वही अजहर हुसैन अंसारी ने कहा कि आर्थिक स्थिति से कमजोर लोग पलायन के लिए मजबूर होते हैं। जरूरत है जो जहां है उनको वही रोकने के लिए अवसर उपलब्ध कराने की। बिना रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए पलायन रोकने के लिए चर्चा करना बेमानी है। इस अवसर पर पुरुषोत्तम कुमार, आदि के साथ दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए और अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार धन्यवाद ज्ञापन संगीता साव ने की।