बगहा/पश्चिमी चंपारण/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
बगहा के अनुमंडलीय अस्पताल में अचानक डीएम कुंदन कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। ऑक्सीजन प्लांट को एक सप्ताह के अंदर पूरी तरह कम्प्लीट कराने का सख्त निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने डेडीकेटेड कोविड-सेंटर का निरीक्षण करते हुए कोविड सेन्टर के बाहर चारो तरफ बारिश पानी को शीघ्र ही निकासी कराने का निर्देश दिया व साथ ही उन्होंने शीघ्र ही 50 बेड का कोविड अस्पताल स्थापित करने के कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया। अस्पताल में मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा, निशुल्क दवा एवं इंजेक्शन का लाभ प्रमुखता के साथ उपलब्ध कराने एवं भर्ती मरीजों को नाश्ता एवं भोजन गुणवत्ता के साथ मानक के अनुरूप उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।अस्पताल में स्वच्छता के साथ साफ सफाई चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की रोस्टर के अनुसार नियमित ड्यूटी का आदेश दिया। जो15 स्वास्थ्य कर्मी रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी पर नहीं आए उन स्वास्थ्य कर्मियों को डीएम ने हाजिरी काटते हुए वेतन पर रोक लगायी।साथ ही सीएस को जांच कर सभी से स्पष्टीकरण मांगने को कहा है।