मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

पूर्वी चंपारण जिला में अपराधियों का तांडव जारी है

 

मोतिहारीप्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)पूर्वी चंपारण जिला में अपराधियों का तांडव जारी है।नगर थाना क्षेत्र में बीती रात बेखौफ अपराधियों ने अगल-अलग इलाकों में दो व्यवसायियों की हत्या कर दी।अपराधियों ने टाटा मोटर्स के पास एक हार्डवेयर व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर दी।वहीं ज्ञानबाबू चौक पर एक फल व्यवसायी को अपराधियों ने चाकुओं से गोदकर उसकी जान ले ली।घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी सदर पुलिस बल के साथ दोनो इलाकों में मौके पर पहुंचकर जांच की।साथ हीं रात में हीं डीएम के विशेष आदेश पर दोनो व्यवसायियों के मृत शरीर का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के अवधेश चौक से अपनी हार्ड वेयर की दुकान बंद कर घर जा रहे व्यवसायी नथुनी साह को टाटा मोटर्स के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी और उनके पास रखे कैश को लूट लिया। इसी दौरान कुछ समय के अंतराल पर उधर से गुजर रही नगर थाना की गश्ती टीम की नजर सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल पर पड़ी।जिसे देख कर गश्ती टीम रुकी और खोजबीन शुरु की,तो वहीं बगल में कचरे के ढ़ेर पर जख्मी हार्डवेयर व्यवसायी हार्डवेयर नथुनी साह बेहोशी की हालत में पड़े थे।जिन्हें लेकर गश्ती टीम सदर अस्पताल पहुंची।जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत हार्डवेयर व्यवसायी नथुनी साह चिरैया थाना क्षेत्र के महुआवा गांव के रहने वाले थे।मृत हार्डवेयर व्यवसायी नथुनी साह की पत्नी ने रात में हीं आवेदन देकर बताया कि उनके पति की हत्या व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता के कारण हुई है।हत्या के बाद उनके पति के पास से मोटी रकम की लूट हुई है।क्योंकि जब भी उनके पति दुकान से आते थे, तो उनमें पास बहुत सारा पैसा होता था।लेकिन आज उनके पास नहीं था।

वहीं नगर थाना की पुलिस अभी हार्डवेयर व्यवसायी की हत्या के मामले में उलझी हुई थी।उसी दौरान ज्ञानबाबू चौक पर बदमाशों ने एक फल व्यवसायी गोलू कुमार की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी।परिजन आपसी रंजिश में गोलू की हत्या की बात बता रहे हैं।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनो व्यवसायियों के हत्या मामले की जांच की जा रही है।प्रारंभिक जांच में हार्डवेयर व्यवसायी की आपसी व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता का मामला सामने आया है। वहीं फल व्यवसायी की आपसी रंजिश में हत्या किए जाने की बात परिजन बता रहे हैं।लेकिन इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *