पुलिस ने चोरी के दस बाइक बरामद कर गिरफ्तारी हेतु की छापेमारी
मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह:–संग्रामपुर पुलिस ने कोइरगंवा चवर में मंगलवार की संध्या छापेमारी कर चोरी के दस बाइक को बरामद किया। मामले को लेकर थाना परिसर में पीसी में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में समकालीन अभियान के तहत शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से 31 जुलाई से दो अगस्त तक लगातार छापेमारी चल रहा थी। उसी दौरान मंगलवार की संध्या कोइरगंवा चवर में थानाध्यक्ष गौतम कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर दस बाइक को पुलिस ने बरामद किया। हालांकि पानी व झाड़ी का लाभ उठाकर शराब कारोबारी भागने में सफल रहे। बरामद दस बाइक में एक बाइक हीरो सपेलेंडर प्लस जलहा से चोरी की गई थी जिसे पुलिस ने चौबीस घण्टे के भीतर बरामद किया। वही दूसरा बाइक पैसन प्रो गोविंदगंज थाना से चोरी हुई थी जिसकी प्राथमिकी दर्ज की गई है । अन्य बाइको के इंजन ,चेचिस नम्बर व गाड़ी नम्बर से सत्यापन की जा रही है पहचान के बाद शराब कारोबार में बाइक प्रयोग की प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही होगी। मालूम हो कि कोइरगंवा विन्दटोली में देशी शराब बनाने का कारोबार होता है। पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी कर दर्जनों लोगों को जेल भेजा जा चुका है। छापेमारी टीम में पुअनि राहुल कुमार, प्रत्याशा कुमारी, आलका कुमारी ,सअनि अजय कुमार सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।