मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

पुर्वी चम्पारण के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में पोखर में डूबने से पांच बच्चियों की मौत मृतकों में दो सगी बहने भी शामिल

पूर्वी चंपारण रामगढ़ अंचल क्षेत्र के अहिरौलिया पंचायत के शिवपुर वीरता गाँव के पश्चिमी सरेह में बकरी चराने गयी पांच बच्चियों की मौत तालाब में डूबने से हो गयी । घटना मंगलवार की दोपहर सवा दो बजे घटी ।पुष्टि करते हुए अंचल सीआई सुनील कुमार व अहिरौलिया पंचायत के मुखिया भिखारी दास ने बताया कि घटना में मरे सभी बच्चियों के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया गया है ।सीआई सुनील कुमार ने बताया कि सभी मृतकों में अहिरौलिया पंचायत के वार्ड नम्बर एक शिवपुर वीरता निवासी रमेश महतो की दस वर्षीय पुत्री सरिता कुमारी,भिखर महतो की दो पुत्री दस वर्षीय कौशल्या कुमारी,व आठ वर्षीय सीमा कुमारी ,बद्री महतो की दस वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी,अवधेश महतो की 11 साल की पुत्री सुगी कुमारी शामिल है जिसका शव ग्रामीणों के सहयोग से पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया कर भेज दी गयी है ।ग्रामीणों सन्त कुमार,मोहम्मद तैयब ने बताया कि घर से सभी पांचों बच्चियां बकरी चराने पश्चिमी सरेह में गयी थी ।बकरी चराने के क्रम में सभी बच्चियां पोखर में नहाने गयी थी जिस दरम्यान नहाने के क्रम में सुगी कुमारी पानी मे डूबने लगी तो दूसरी बच्ची सरिता कुमारी बचाने गयी तो वह भी पोखरा के दलदली मिट्टी में धसने लगी और एक दूसरे को बचाने के क्रम में सभी पांचों बच्चियां दुब गयी ।वही जब सभी बच्चियां डूबने लगी तो दूसरे सरेह में बकरी चरा रहे एक बच्चा चिलाते हुए गाँव आया जहॉ ग्रामीण सरेह के पोखर में गए और सभी बच्चियों के शव को निकाल कर बाहर निकाल लिया ।वही पांच बच्चियों के डूबने की सूचना पर अंचल सीआई सुनील कुमार,जमादार कमलेश सिंह सदल बल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर मोतिहारी भेज दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *