पिता की हत्या कर हत्यारा पुत्र हुआ फरार
पूर्वी चंपारण /प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पुत्र द्वारा अपने पिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।घटना के बाद आरोपी पुत्र फरार है।आरोपी पुत्र ने धारदार हथियार से अपने पिता के सिर से लेकर कंधा तक अनगिनत वार किया है।जिस कारण मौके पर हीं पिता की मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरु कर दी है।साथ हीं पुलिस आरोपी पुत्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।मृतक 65 वर्षीय लालजी पंड़ित सिचाईं विभाग से रिटायर्ड थे।फरार आरोपी पुत्र ललन पंड़ित मृतक का मझला पुत्र है।घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पिपराखेम पंचायत स्थित ध्रुव पकड़ी गांव की है।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक लालजी पंड़ित को तीन पुत्र एक पुत्री है।पुत्री की शादी हो चुकी है।जबकि एक पुत्र मानसिक रुप से बीमार है।जिसका इलाज चलता है।वहीं मंझला पुत्र ललन पंड़ित कोई काम करता नहीं है और पिता से बराबर पैसा का मांग करता रहता था।जबकि मृतक ललन पंड़ित को अपने मानसिक रुप से बीमार पुत्र के इलाज के अलावा घर का खर्च चलाना पड़ता था।इसलिए वह ललन के पैसे के डिमांड को पूरा नहीं कर पाते थे।जिसकारण बीती मध्य रात्रि में ललन तेज धारदार फरसालेकर पिता के कमरे में घुसा और सोये हुए अवस्था में उनके चेहरे पर लगातार प्रहार करने लगा।घर के लोग जब दौड़कर आए।तो वह फरार हो गया।
मृतक की पत्नी महादेवी ने बताया कि वह हमेशा पैसा मांगता था।हमको दिल की बिमारी है।जिसमें चार हजार का महीना लगता है।एक बेटा मानसिक रुप से बीमार है।जिसमें हर महीना पांच हजार रुपया का खर्च होता है।उसके बाद खेती और घर में पैसा लगता है।पेंशन का पैसा इसी में खर्च हो जाता है।तो उसको पैसा कहां से देते।पैसा नहीं देने के कारण कई बार झगड़ा झंझट भी किया था।पैसा के कारण हीं वह दो तीन आमदी के साथ आया और काटकर मार दिया।
मौके पर पहुंचे कल्याणपुर थाना जमादार विवेकानंद सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल के साथ पहुंचा।मृतक के छोटे पुत्र अमित ने बताया कि उसके बड़े भाई ने धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया गया है।आरोपी फरार है।उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।