पत्रकारों से निजी ताल्लुकात और आर्थिक सहयोग के सहारे अपने को भावी सक्षम प्रत्याशी और जनता का सेवक सिद्ध करने पर तुले नेता
बागहा।प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)बिहार सरकार ने नगर निकाय चुनाव को लेकर कोई गाइड लाइन जारी नहीं किया है क्योंकि नगर निकाय चुनाव में अभी वक्त है। लेकिन अभी से ही नेता अपना ताल ठोकने लगे है। नेता गण अभी से जहाँ तहां प्रेसवार्ता आयोजित कर निजी ताल्लुकात और आर्थिक सहयोग के सहारे अपने को भावी सक्षम प्रत्याशी और जनता का सेवक सिद्ध करने पर तुले है। इस क्रम में अबतक के विकास कार्यो की निष्क्रियता और स्वयं के जीतने पर खुशहाली लाने का वादा को प्रचारित करने के लिए लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ यानी पत्रकारिता को ही माध्यम बना रहे है। अपने राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए पत्रकारिता को इस्तेमाल करने वाले जीतकर जनता के साथ क्या करेंगे यह तो जनता तय करेगी। लेकिन इनसब से लोकतंत्र का 2 मजबूत स्तम्भ पत्रकारिता और विधायिका बुरी तरह कमजोर हो रहा है इसमें कोई शक नही।इसी क्रम में मोतिहारी में उप मेयर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे इंजीनियर अजय कुमार आजाद ने कहा कि विगत कई वर्षों से मोतिहारी नगर निगम का विकास नहीं हुआ है जो सबसे बड़ी चिंता का विषय है हॉस्पिटल की हालत बहुत खराब है शिक्षा की व्यवस्था बहुत खराब है उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में यदि मोतिहारी नगर निगम की जनता इन्हे मौका देते हुए उप मेयर का चुनाव जीता कर सेवा करने का मौका देती है तो इनकी पहली प्राथमिकता होगी क्षेत्रवासियों को बेहतर शिक्षा की व्यवस्था हॉस्पिटल कि बेहतर व्यवस्था कायम करना।