मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

,पंचायत चुनाव को ले अंतर जिला थानाध्यक्षों की हुई बैठक

मोतिहारी के सुगौली थाना परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अंतर जिला थानाध्यक्षों की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता मोतिहारी सदर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता ने की। इस बैठक में बेतिया जिला के सदर एसडीपीओ मुकुल परिमन पाण्डे भी उपस्थित थे सुगौली पुलिस निरीक्षक अभय कुमार, सुगौली थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, रामगढ़वा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ,पलनवा थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, सुगौली सीमा के सटे मझौलिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार जिला बेतिया थानाध्यक्ष उपस्थित थे बैठक में सभी थानाध्यक्ष अपनी-अपनी बातें रखीं। इस अवसर पर एसडीपीओ ने कहा कि पंचायत चुनाव में आम आदमी पुलिस से बहुत अपेक्षा रखते हैं। हमें भी पारदर्शिता पूर्वक उन्हें निभाना है। उन्होंने थानाध्यक्षों से एक थाना क्षेत्र से दूसरे थाना में शराब के धंधे करने वालों को चिन्हित कर उसे पकड़ने एवं उसे पूर्ण रूप से रोकने, निकटवर्ती थाना क्षेत्र में छिपे वांछित अपराधियों की सूचना आदान-प्रदान करने तथा उनको गिरफ्तार करने में एक दूसरे थानाध्यक्षों की मदद करने जैसे मुद्दों पर सहयोग करने को कहा। तथा थाना क्षेत्र की सीमाओं पर पुलिस चेक पोस्ट बनाकर सघन चेकिग अभियान चलाने सहित अन्य बिदुओं पर गहन चर्चा की। थानाध्यक्षों ने वांछित अपराधियों की सूची भी आदान-प्रदान किया।पंचायत चुनाव को लेकर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष दिशा-निर्देश दिए। 12 दिसंबर को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। चुनाव के दौरान पुलिस असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखेगी। 12 दिसंबर को ही सुगौली, रामगढ़वा, पलनवा, भेलाही में मत डाले जाएंगे।
थाना क्षेत्र की सीमा को मतदान के दिन सील कर दिया जाएगा

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *