मोतिहारी.जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शहर के धर्म समाज
चौक स्थित आशुतोष प्रिपेट्री सेंटर के तीन छात्रो ने सफलता प्राप्त की है.संस्था के निदेशक आशुतोष कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी में बच्चे और शिक्षक संस्थान के बंदी होने के बाबजूद निशुल्क ऑनलाइन कराई गई उपरांत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है.सफलता प्राप्त करने वाले छात्रो को निदेशक ने मिठाई खिलाई स्वागत किया गया।साथ ही कोचिंग के सभी बच्चों को इस खुशखबरी के मौके पर मिठाई खिला सभी बच्चों का हौसला अफजाई की गई।
उन्होंने बताया कि सफलता प्राप्त करने वाले छात्रो में आदित्य कुमार,मोना,ऋषभ शामिल है. छात्रों के इस सफलता पर निदेशक ने छात्रों को बधाई दी है.साथ ही कहा आगे सत्र के लिए नवोदय,सिमुलतला,सैनिक स्कूलों के बेहतर तैयारी पर बल दिया गया,ताकि जिले से ज्यादा से ज्यादा बच्चे का प्रवेश हो सके। शिक्षा के बल पर समाज में लाया जा सकता है परिवर्तन
आशुतोष प्रिपेट्री सेंटर,धर्मसमाज चौक,मोतिहारी संकल्पित है बच्चे के बेहतर पढ़ाई के साथ हॉस्टल की ब्यवस्था भी कर दी गई है जहां बच्चे की पढ़ाई में कोई ब्वाधान न हो।