सीतामढ़ी/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह) सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में बाढ से फसल क्षति, राहत कार्यो,वैकल्पिक कृषि सहित कोविड आदि अन्य आपदाओं को लेकर जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने बैठक कर समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सबंधित प्रखंड के नोडल पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, प्रखंड कृषि पदाधिकारी से फसल क्षति के आकलन के दौरान लिए गए फोटो एवम वीडियो का भी अवलोकन किया। उन्होंने सुरसंड के बीडीओ, सीओ, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के कार्यो के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त कर कहा कि आपदा के कार्यो में थोड़ी भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। कोरोना संक्रमित मृतकों के आश्रितों को राहत राशि वितरण हेतु लम्बित भुगतानों को अतिशीघ्र निष्पादन करने का आदेश दिया। उंक्त बैठक में डीडीसी तरनजोत सिंह, पीजीआरओ महेश कुमार दास, जिला कृषि पदाधिकारी,आपदा प्रभारी शंभु नाथ आदि उपस्थित थे।