मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

जंगली जीवों ने रमणीक स्थलों व वीटीआर जंगल से सटे आसपास के क्षेत्रों पर जमाया डेरा

बगहा पश्चिमी चंपारणबगहा पश्चिमी चंपारण प्रतिनिधि मालंच नई सुबहगत 6 जनवरी से बाल्मिकी नगर वीटीआर को पर्यटकों के लिए बंद करने पर लोगों की चहलपहल बंद होने से इस इलाके में सन्नाटा उत्पन्न होने से इन रमणीक स्थलों व वीटीआर जंगल से सटे आसपास के जंगली जानवरों डेरा जमा लिया है।बंता दें कि जटाशंकर चेक नाका से छाता चौक से के जंगल कैम्प के बीच दो भालू के शावकों को विचरण करते देखा जा रहा है। शावकों के साथ आक्रामक मादा भालू के होने की संभावना होती है। मॉर्निंग वॉक पर निकले सुकेश कुमार और विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह हमने जंगल कैम्प के बगल से निकलने वाले रास्ते से छाता चौक की तरफ दो भालू के शावक को विचरण करते देखा।

इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि वन क्षेत्र से रिहाएसी क्षेत्र सटे होने के कारण यहां वन्यजीव का विचरण आम बात है।लोगों को आगाह किया जा रहा है की वे सजग और सतर्क रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *