मोतिहारी/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)–चैता हाई स्कूल में सेना भर्ती फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के डायरेक्टर एवं साइकिल पोलो एसोसिएशन ईस्ट चंपारण के जिला सेक्रेटरी डॉ मनीष कुमार सिंह के द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता का पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक राणा रणधीर सिंह, विशिष्ट अतिथि रामेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ रामबाबू सिंह, रविंद्र नाथ मुखर्जी, आदि ने फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़, 400 मीटर की दौड़, सोलह सौ मीटर की दौड़, कबड्डी, गोला फेक, रस्साकशी गेम आदि खेल को शामिल किया गया था। पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक राणा रणधीर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सुदूर गांव में खेल प्रतियोगिता आयोजित कर सराहनीय काम किया गया है। खेल से समाज में अनुशासन, संस्कार, आपसी भाईचारा, सद्भाव एवं आपसी प्रेम का बढ़ावा मिलता है। साथ ही चैता हाईस्कूल मैदान को सही करने का वादा किया। वही सभी खेलों के विजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर एचएम धर्मदेव आर्य, समाजसेवी राकेश कुमार सिंह, राजन सिंह, ध्रुव नारायण सिंह के साथ काफी संख्या में दर्शक गाण मौजूद थे।