चंपारण के लाल डॉ. संतोष कुमार बने स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के नेशनल डायरेक्टर
मोतिहारी/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह):–बिहार के राजधानी पटना में स्वास्थ्य जागरूकता मिशन की हुई बैठक में देश के कई प्रान्तों में विख्यात प्रसिद्ध मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष कुमार को स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के नेशनल डायरेक्टर के पद पर मनोनित किया गया। स्वास्थ्य जागरुकता मिशन के बैठक में कार्यकर्ता समेत अधिकारियों की उपस्थिति
में स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के नेशनल डायरेक्टर पद पर मनोनित करते हुए पत्र जारी किया गया है। नेशनल डायरेक्टर बनाए जाने पर चंपारण समेत पटना,मुजफ्फरपुर समेत बिहार के कई जिलों के चिकित्सकों ने डॉ. संतोष कुमार को बधाई देते हुए, नई जिम्मेदारी मिलने पर खुशी मना रहे है।जानकारी के अनुसार डॉ संतोष कुमार पटना, मुजफ्फरपुर,पूर्णियां, भागलपुर, फारबिसगंज (अररिया),मोतिहारी, गोपालगंज, तथा उत्तरप्रदेश के कुशीनगर एवम उत्तराखंड के हरीद्वार में कई वर्षो से डायविटीज
रोग से पीड़ित मरीजों का इलाज करने के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे समाज मे अग्रिम भूमिका निभाया है। इन्होंने डायविटीज से पीड़ित कई मरीजों को नया जीवन दिया है।
विख्यात मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष कुमार गांधी के कर्म भूमि मोतिहारी में पले बढ़े है शिक्षा दीक्षा मोतिहारी से प्राप्त करते हुए मेडिकल की पढ़ाई लिखाई उत्तराखंड से प्राप्त कर बिहार समेत कई प्रान्तों में मधुमेह से पीड़ित मरीजों की अपनी सेवा दे नया जीवन दिया है।