गोली मारकर 20000 रुपया की लूट
मोतिहारी/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)मोतिहारी के कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र मुख्य बाजार कुण्डवा चैनपुर बाजार के किराना दुकानदार शंभु साह से घर जाने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर 20 हजार रुपए लूट लिया हैं, घटना के संबंध में बताया जा रहा हैंकि किराना व्यवसाई शंभु अपने लड़के के साथ बाइक से दुकान बंद कर गबर जा रहा था, इसी बीच घर के रास्ते मे शर्मा चौक के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने शंभु को घेर लिया, और बाइक लूटने का प्रयास किया, जब शंभु विरोध किया तो अपराधियो ने पैड़ में गोली मार कर उसका झोला छीन के फरार हो गया, गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग जमा हो गए, घटना की सूचना पुलिस को दी, वही घायल को मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहा उसकी स्थिति ठीक है। लगातार जिले में हो रही गोली बारी की घटना से व्यबसाइयो में भय का माहौल हो गया हैं।
सिकरहना एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकरी मिलते ही मौके पर कुण्डवा चैनपुर पुलिस घटना स्थाप पर भेज अपराधियो की गोली से घायल व्यवसाई को मोतिहारी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, साथ ही घटना स्थल के लगभग दो सौ मीटर दूर अपराधी जिस बाइक से घटना को अंजाम देने आए थे, उसे बरामद कर लिया गया हैं वही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं।