हाजीपुर प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए बिहार के जेल प्रशासन ने जेल में बंद कैदियों से बाहरी लोगों की मुलाकात पर बैन को लेकर आदेश जारी किया था।
जिसके बाद जब सुबह-सुबह कैदियों से मिलने पहुंचे तो परिजनों को जेल के गेट पर मुलाकात बंद करने के सरकारी आदेश की कॉपी का नोटिस चिपका हुआ मिला। इसके साथ ही जेल प्रशासन ने कैदियों के परिजनो को बाहर गेट पर ही रोक दिया जिसके बाद लोग हंगामा करने लगे और विरोध में सड़क जाम कर बवाल करने लगे। सूचना पर सदर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को किसी तरीके से समझा-बुझाकर हटाया।
वहीं सदर थाना जेल के सामने हंगामे और बवाल करते हुए एस आई ने कहा कि हम लोगों को खबर मिली थी मुलाकात को लेकर लोग हंगामा कर रहे थे लोगों को हटा दिया गया है।
वहीं कैदी से मुलाक़ात करने पहुंचा परिजनों का कहना है कि अचानक नहीं मिलने की सुचना दी गई है। जरुरी सामान देना है। आज मिलने देते कल से बंद कर देते।