मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

केसरिया में 2024के मार्च तक दौड़ेगी रेल:– राधामोहन

केसरिया में 2024के मार्च तक दौड़ेगी रेल:– राधामोहन

पूर्वी चंपारण/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)  पूर्वी चंपारण जिले के लिए खुशखबरी मिली है । यह खुशखबरी रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के अध्यक्ष  व् बीजेपी सांसद  राधामोहन सिंह ने दी हैं। राधामोहन सिंह ने बताया है कि   2024 के मार्च तक हाजीपुर सुगौली नई रेल लाइन पर रेल गाड़ियां  दौड़ेगी।
इसी को लेकर सांसद राधामोहन सिंह आज केसरिया में बन रहे रेलवे स्टेशन का जायजा लेने  पहुचे  । केसरिया में रेलवे के अधिकरियों से मिलकर कार्य के प्रगति की जानकारी ली और फिर उन्होंने बताया कि केसरिया भगवान बुद्ध से जुडी ऐतिहासिक धरती है और इसी को लेकर बन रहे नए स्टेशन को बौद्ध स्तूप का रूप दिया जाएगा जो एक पर्यटक के दृष्टि से भी बन रहा है । साथी ही सांसद राधमोहन सिह ने कहा कि सुगाली – नरकटियागंज रेल लाइन पर मार्च के महीने से रेल पटरी पर रेलगाड़ी दौड़ने लगेगी । और लोग यहाँ से राजधानी की यात्रा करने लगेंगे ।  सबसे बड़ी बात ये है कि इस स्टेशन पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा भी स्थापित कि जाएगी।  वहीं वह रेलवे बोर्ड के डीआरएम जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कैबिनेट के बैठक में सात प्रोजेक्ट के लिय 32 हजार 500 करोड़ की मंजूरी दी गई है।यह प्रोजेक्ट 09 राज्यों के 35 जिले को कभर करेगी। इस प्रोजेक्ट में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बिहार के बाल्मीकि नगर तक का कार्य स्वीकृत किया गया है जिसकी लागत 12 सौ 69.8 करोड़ है। इसकी कुल लंबाई 96 किलोमीटर है।इसके औसतन बिहार में 6.7 किलोमीटर पश्चिमी चंपारण में इंटायर लंबडींग से पंजाब रुट में डबल लाइन का कार्य की स्वीकृति हुई है। साथ ही एक पूल जिसकी लंबाई 854 मीटर जो मेजर ब्रींग ऑन रिभर गंड़क है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *