मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

किन्नरों के पहचान हेतु गठित स्क्रीनिंग समिति की समीक्षा बैठक की गई आयोजित

पूर्वी चंपारण/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन भवन ,मोतिहारी में जिला बाल संरक्षण इकाई के तहत गठित जिला स्तरीय मानव व्यापार विरोधी समिति, जिला स्तरीय चाइल्डलाइन एडवाइजरी बोर्ड और किन्नरों के पहचान हेतु गठित स्क्रीनिंग समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिलेभर में किन्नरों के पहचान एवं पुनर्वास तथा उन्हें मानसिक संबलता प्रदान करें एवं उनके कल्याण हेतु सभी संबंधित विभागों का वांछित सहयोग सुनिश्चित किया जाए ।

मानव व्यापार विरोधी समिति को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले को मानव व्यापार से मुक्त करने एवं विशेषकर सीमा सुरक्षा बल के साथ सुदूर इलाकों में कार्य करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ।
उन्होंने कहा कि किन्नर समाज के कल्याण हेतु पहचान पत्र देकर उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़े । 10 दिनों के अंदर रोजगार के लिए एक्शन प्लान बनाएं । विशेष कार्य योजना के तहत उन्हें हर हाल में रोजगार मुहैया कराई जाए ।
इस अवसर पर अंसल श्रीवास्तव ,एसएसबी कमांडेंट , शशिकांत पासवान,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, राकेश रंजन ,श्रम अधीक्षक , धीरज कुमार अन्य गणमान्य उपस्थित थे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *