मोतिहारी /प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)अडानी मामले को लेकर सदन में हुए पक्ष विपक्ष विवाद के बाद अब कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने कि तैयारी में जुट गई है ।
इसी को लेकर आज मोतिहारी में कांग्रेस पार्टी द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कि गई जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला ने किया । वही इस मौके पर पार्टी के नेता मुमताज अहमद , राहुल शर्मा सहित कई नेता उपस्थित थे ।
इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा मोदी सरकार अडानी से हितैसी कर देश को गिरवी रखना चाहती है और यही वजह है कि देश में बढ़ते बेरोजगारी महंगाई की बात से जनता को दिशा विहीन कर धर्म के मद्दे में फ़साना चाहती है ।
वही अदानीं के मुद्दे पर भी अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला ने कहा कि इसकी जांच रिटायर्ड जज से कराइ जाए अन्यथा इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरेगी इसको लेकर जेल जाने के लिए भी पार्टी के कार्यकर्ता तैयार हैं लेकिन इस मामले का दूध का दूध व् पानी का पानी होना चाहिए ।