एससी एसटी अनुश्रवण सह सतर्कता समिति की बैठक संपंन्न हुई
मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह:–अनुमंडल स्तरीय एससी एसटी अनुश्रवण सह सतर्कता समिति की बैठक श्रेष्ठ अनुपम (आईएएस) एसडीओ केअध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस बैठक में 18(1) ए का अनुपालन नही करनेवाले थानाध्यक्ष कोटवा मुफ्फसिल से स्पष्टीकरण पूछने एंव संतोष जनक जवाब नही होने पर इनपर सेक्शन 4के तहत प्राथमिकी दर्ज़ करने, सदर अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों में लंबित 192केस के आईओ और थानाध्यक्ष से निर्धारित अवधि में चार्ज शीट नही समर्पित करने का लिखित कारण स्पष्ट करने तथा देरी होने पर नियमानुसार करवाई करने का प्रस्ताव राजू बैठा सदस्य ने दिया । श्री बैठा ने कहा की एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में देरी करने वाले पुलिस अधिकारी और आई ओ पर नियमानुसार कार्रवाई करने का प्रस्ताव लिया गया था परंतु अबतक किसी पर कारवाई नही हुई उसका कारण डीएसपी साहब स्पष्ट करे और अगले बैठक में इस संबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। बैठक में मनोज कुमार अकेला ने प्रस्ताव दिया की एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में मुआवजा भुगतान में हो रही देरी को दुरुस्त किया जाए ताकि पीड़ितो को समय पर सहायता राशि मिल सके । इस बैठक में राजू बैठा मुखिया, रामदेव राम पूर्व मुखिया, राजेंद्र बैठा पूर्व मुखिया, मनोज कुमार अकेला, अलका मांझी आदि सहित अन्य सदस्य भाग लिए।