पश्चिमी चंपारण प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
बगहा में एग्जामिनेशन हॉल में बेहोश हुई छात्रा। बताया जा रहा है कि छात्रा मधुमिता कुमारी चौतरवा थाना क्षेत्र की है।
बता दें कि बगहा के डीएम अकेडमी केंद्र पर छात्रा परीक्षा दे रही थी। परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही वह बेहोश हो गई। जिसके बाद शिक्षकों ने अस्पताल प्रशासन को सूचित किया और मेडिकल टीम तुरन्त वहां पहुंच गई। चूंकि परीक्षा केंद्र के सामने ही अनुमंडलीय अस्पताल है, लिहाजा छात्रा को अस्पताल लाया गया और फिर उसका ट्रीटमेंट कर उसे परीक्षा देने के लिए भेज दिया गया।
इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ विनय कुमार ने बताया कि एंजाइटी यानी एग्जाम फोबिया के कारण छात्रा को चक्कर आ गया था और वह बेहोश हो गई थी। इलाज के बाद जब उसकी स्थिति सामान्य हुई है तो उसे पुनः परीक्षा देने के लिए भेज दिया गया है।