उम्मीद प्रोजेक्ट व क्रिप्टो रिलीफ* के बिहार कोऑर्डिनेटर समाज सेवी की तरफ से बाढ पीडितों को दिया गया 180 ड्राई राशन किट
मोतिहारी/प्रतिनिधि)मालंच नई सुबह):–बंजरिया प्रखंड के फुलवार दक्षिणी पंचायत के सेमरहिया गांव में उम्मीद प्रोजेक्ट व क्रिप्टो रिलीफ के बिहार कोऑर्डिनेटर समाज सेवी मोहम्मद रजी असगर और अन्य सदस्य द्वारा बाढ़ पीड़ित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, विधवा एवं विकलांग लोगों को 180 ड्राई राशन किट (15 दिनों के भोजन के लिए पर्याप्त भोज्य सामग्री) वितरण किया। वहीं मोहम्मद रजी असगर ने कहा कि लोगों का दर्द देख कर मेरी आंखें भर आती हैं। हम बहोत कोशिश कर रहे हैं के लोगो तक समान पहुचे और उसमे हमे सफलता भी मिल रही है लेकिन अभी भी बहोत काम बाकी है। वितरण के बाद लाभार्थियों ने समाज सेवी मोहम्मद रजी असगर और उम्मीद प्रोजेक्ट व क्रिप्टो रिलीफ के लिए धन्यवाद किया
वितरण में उम्मीद प्रोजेक्ट, बिहार चैप्टर के ई. रुस्तम आलम, ई. मोहम्मद साकिब (अलीग), आफताब शैख, मोहम्मद आशिक, डॉक्टर शरीक, अन्य सदस्य उपस्थित रहे।