मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

आरटीआई कार्यकर्ता स्व विपिन अग्रवाल के पुत्र  रोहित अग्रवाल के आत्महत्या मामले में डीआईजी ने लिया संज्ञान

मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
आरटीआई कार्यकर्ता स्व विपिन अग्रवाल के पुत्र  रोहित अग्रवाल के आत्महत्या मामले में डीआईजी ने संज्ञान लिया है। इस मामले में मोतिहारीं पहुचने के बाद डीएम व एसपी के साथ घटना स्थल पर पहुच पुरे मामले कि जानकारी ली साथ साथ पीड़ित परिवार से बात भी किया। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद डीआईजी ने कल के एसपी के बयान को खारिज करते हुए साफ कर दिया की रोहित ने आत्महत्या ही किया है और आज विपिन अग्रवाल कि पत्नी ने भी डीआईजी को दूसरा आवेदन लिख कर दी साथ साथ पीड़ित परिवार ने इस पुरे प्रकरण की जाँच सीबीआई से कराने कि मांग की। आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल कि हत्या को लेकर उनकी पत्नी ने डीआईजी से कही की उनके पति कि हत्या का साजिस रचने वाले आज भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है और उन्हें न्याय नहीं मिला है इसी को लेकर। पीड़ित परिवर पुलिस से बार बार गुहार लगा रहे थे और अंततः सिस्टम से आजिज आकर विपिन के पुत्र ने मौत को गले लगा लिया। मौके पर पहुचे डीआईजी व डीएम से विपिन अग्रवाल के पिता ने कहा कि उनका पुत्र सरकार कि जमीन को अतिक्रमण कारियों से मुक्त कराने के लिये लड़ते लड़ते हत्यारों का शिकार हों गया। इस लिये उनके पुत्र को शहीद का दर्जा दिया जाए और उनकी मूर्ति भी स्थापित कि जाए।
इस पूरे प्रकरण का जँच करने पहुचे चम्पारण क्षेत्र के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण ने कहा कि ये घटना काफी दुखद है लेकिन इस मामले की जांच एकबार फिर से की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाएगा। हांलाकी डीआईजी ने कहा कि इस मामले में कुछ लोग गिरफ्तार होकर सलाखों में बंद है साथ ही कुछ लोगो पे अभी जाँच चल रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *