आजादी के अमृत महोत्सव पर रेल सुरक्षा बल के माध्यम से लोगों को स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को याद किया
आजादी के अमृत महोत्सव पर रेल सुरक्षा बल के माध्यम से लोगों को स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को याद किया
मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह:–सुगौली में आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में भारतीय रेल द्वारा पूरे भारतवर्ष में रेल सुरक्षा बल के माध्यम से लोगों को स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को याद किया जा रहा। लोगों में जनजागरण फैलाने के लिए रेल सुरक्षा बल ने १० मोटरसाइकिल तथा एक चारपहिया वाहन पर पच्चीस जवानों का जत्था समस्तीपुर मंडल के भिन्न भिन्न जगहों पर रैली निकालकर अमृत महोत्सव के उद्देश्य से लोगों को अवगत करा रहे हैं। आज रैली के सगौली पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार, रेल थानाध्यक्ष विवेकानंद प्रसाद,रेसुबल प्रभारी शशि भूषण सिंह ,विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्शंयक्ष अधिव्क्ता मनोज सिंह ,आदि ने फूल माला से स्वागत किया तथा विश्व हिंदु परिषद के लोगों ने चादर ओढ़ाकर सभी जवानों का स्वागत किया। इ