मोतीहारी/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह):–श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा सभी क्षेत्रों के असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करने हेतु आज ईशर्म पोर्टल लॉन्च किया गया तथा असंगठित कामगारों का निबंधन कर उन्हें निबंधन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई ।
इस संबंध में श्रम अधीक्षक राकेश रंजन तथा सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग धीरज कुमार के द्वारा मोतिहारी अवस्थित मुंशी सिंह महाविद्यालय के बगल में वसुधा केंद्र पर उपस्थित सभी असंगठित कामगारों का निबंधन करा कर तत्काल उन्हें निबंधन कार्ड उपलब्ध कराया गया ।
इस कार्य की मॉनिटरिंग हेतु जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण कपिल अशोक के द्वारा डिस्टिक लेवल इंप्लीमेंटेशन कमिटी का गठन किया गया है तथा सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र अंतर्गत ऐसे सभी असंगठित कामगारों को मोबिलाइज कर उन्हें अपने आवास के नजदीकी प्रखंड एवं पंचायत के सीएससी सेंटर के पास भिजवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि सभी पोर्टल पर निबंधन हो सके।