मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

अपराध रोका नही जा पा रहा, अपराधियों के बदले स्वास्थ्य विभाग पर वर्दी की हनक दिखाने में जुटी मोतिहारी पुलिस

अपराध रोका नही जा पा रहा, अपराधियों के बदले स्वास्थ्य विभाग पर वर्दी की हनक दिखाने में जुटी मोतिहारी पुलिस

मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
रविवार को मोतिहारीं सदर अस्पताल में उस वक्त बवाल मच गया जब एक महिला दारोगा सिविल ड्रेस में पहुची और महिला जीएनएम पर किसी विवाद को लेकर थप्पड़ जड़ दिया। अब महिला दारोगा द्वारा पिटाई करने का आरोप लगाते हुए सदर अस्पताल के सभी महिला कर्मी हड़ताल पर बैठ गए और इमरजेंसी कार्य बन्द कर दिया। सदर अस्पताल के गेट के सामने हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन का जमकर विरोध कर रहे हैं । इन कर्मियों का कहना है कि अगर ये खुद सुरक्षित नहीं हैं तो मरीजो का कैसे सुरक्षित इलाज कर पाएंगे । इस बीच आक्रोशित अस्पताल कर्मियों ने कुछ देर के लिये अस्पताल के उपाधीक्षक के गाड़ी को भी घेर लिया और जमकर विरोध किया ।
घटना के सम्बन्ध  में बताया जाता है कि  रोज की भांति रविवार को भी सदर अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में GNM जुली कुमारी कार्य कर रही थी तभी नगर थाना में कार्यरत महिला दारोगा स्वेता कुमारी सिविल ड्रेस में पहुची और एक मारीज का BHT कागजात मांगने लगी जो स्वास्थ्य विभाग का गोपनीय कागजात होता है । उस कागजत को जब महिला अस्पताल कर्मी द्वारा नही दिया गया तो महिला दारोगा गुस्से में आ गई और उसके ऊपर थापड़ जड़ दिया साथ ही मारपीट में स्वास्थ्य कर्मी के हाथ पर खरोच भी आ गया। जिसके बाद महिला दरोगा सदर अस्पताल से भाग खडी हुई। परन्तु सदर अस्पताल के सभी महिला GNM कर्मी गेट पर बैठ धरना दे महिला दरोगा के खिलाफ उग्र हो गई साथ महिला स्वास्थ्य कर्मी ने आरोप लागते हुए शहर के नगर थाना के महिला दरोगा बरखास्त हो। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे अस्पताल के कर्मी गोलबंद हो गए और कार्य बहिष्कार कर अस्पताल गेट पर धरना पर बैठ गए ।  और अब उस दारोगा पर कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। इधर इस हड़ताल के होने से एक तरफ मरीजो की परेशानी बढ़ने लगी है तो दूसरी ओर अस्पताल के उपाधीक्षक के समझाने के बावजूद महिला स्वस्थ कर्मी आरोपी दारोगा के ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर जिद्द पर अड़े हुए हैं ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *