अनंत चतुर्दशी के पर संगम का पवित्र जल लेकर लाखों लाख की संख्या में डाक बम कांवरिये भादो मास के अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर मे जलाभिषेक के लिए पहुंचे
अनंत चतुर्दशी के पर संगम का पवित्र जल लेकर लाखों लाख की संख्या में डाक बम कांवरिये भादो मास के अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर मे जलाभिषेक के लिए पहुंचे
मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह:–पताही प्रखंड क्षेत्र के देवापुर लालबकया बागमती संगम घाट पर हर हर महादेव के जयकारे एवं गेरुआ रंग वस्त्र पहने हुए संगम का पवित्र जल लेकर लाखों लाख की संख्या में डाक बम कांवरिये भादो मास के अनंत चतुर्दशी के अवसर पर अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर मे जलाभिषेक के लिए पहुंचे। पड़ोसी देश नेपाल, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर सहित पूर्वी चंपारण जिले के लाखों लाख की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु देवापुर संगम घाट से पवित्र जल लेकर बड़ी संख्या में डाक बम कांवरियों का जत्था मंगलवार को देवापुर संगम स्थल से जल बोझी कर महज 10 से 12 घंटों में 75 किलोमीटर की दूरी तय कर अरेराज के प्रसिद्ध सोमेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए रवाना हुए। देवापुर संगम घाट पर डाक बम कावड़ियों ने जलबोझी कर दोपहर बाद से अरेराज प्रस्थान करने लगे। संध्या होते ही देवापुर से अरेराज के बीच 75 किलोमीटर की सड़क लाखों डाक बम कांवरियों से पट गई। इस दौरान सड़कों के दोनों ओर कावरियों की सेवा के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। जहां फल, गर्म पानी, चाय, नींबू-पानी आदि डाक बम कांवरियों के सेवा में उपलब्ध कराया गया। पूरे रास्ते में रौशनी की व्यवस्था की गयी है। डाकबम कांवरिये तेरस को सोमेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। जलाभिषेक के लिए अरेराज में व्यापक तैयारी की गयी थी। भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। जगह-जगह कंट्रोल रूम बनाया गया है। पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी थी। भक्त देवापुर घाट से जल बोझी कर त्रयोदशी एवं चतुर्दशी को लाखों की संख्या में कांवड़ यात्रा एवं डाक बम कांवरियों के द्वारा जलाभिषेक मनोकामना पूरक बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव को जलाअभिषेक कर मंगल कामनाएं किए। वही प्रशासनिक बेवस्था में अनुमंडल पदाधिकारी नलिन राणा प्रताप एवम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पताही प्रखंड विकास पदाधिकारी सम्राट जीत,अंचलाधिकारी सौरव कुमार,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी आलोक झा,बीपीआरओ रवि भारती, आरओ अमरदीप कुमार, अनीस,चंदन ,प्राशान्त कुमार,शकील अहमद साथ ही चिकित्सा शिविर में पताही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ शंकर बैठा,डॉ मोहन लाल प्रसाद, डॉ परवेज आलम सहित प्रखंड के सभी कर्मी डाक बम कांवरियों के सेवा में लगे रहे।