मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

राज्य

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के विधि विभाग एवं बिहार लीगल नेटवर्क केसंयुक्त तत्वावधान में महिलाओं को न्याय तक पहुंचाना” विषय पर26 अगस्त और 27 अगस्त 2021 को ऑनलाइन राष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स का आयोजन

पटना डेस्क  (मालंच नई सुबह) महिला समानता दिवस के अवसर पर, दक्षिण बिहार  केन्द्रीय विश्वविद्यालय के विधि विभाग की

विधिक सहायता केंद्र 26 अगस्त और 27 अगस्त 2021 को “कानूनी सहायता के माध्यम से महिलाओं को न्याय तक पहुंचाना” विषय पर बिहार लीगल नेटवर्क के साथ मिलकर एक ऑनलाइन राष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स का आयोजन करने जा रहा है। कॉन्फ्रेन्स का आयोजन माननीय प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह (माननीय कुलपति, सीयूएसबी, गया) और आदरणीय प्रो (डॉ) पवन कुमार मिश्रा (प्रमुख एवं डीन, विधि विभाग, सीयूएसबी) के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेन्स के समन्वयक डॉ. देव नारायण सिंह (सहायक प्रोफेसर, विधि विभाग, सीयूएसबी) हैं और सह समन्वयक श्री मणि प्रताप (सहायक प्रोफेसर, विधि, सीयूएसबी) हैं।

इस ऑनलाइन राष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स में वक्ता के रूप में प्रो. (डॉ.) मोना पुरोहित, (प्रमुख एवं डीन, बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल), प्रो. विजय राघवन, (मुंबई कैंपस, टीआईएसएस), प्रो. (डॉ.) बिभा त्रिपाठी, (विधि संकाय, बीएचयू), डॉ शेवली कुमार, (एसोसिएट प्रोफेसर, मुंबई कैंपस, टीआईएसएस), डॉ मुकेश कुमार मालवीय, (सहायक प्रोफेसर, बीएचयू) और श्री अरविंद गुप्ता, अधिवक्ता, उच्चतम न्यायालय) । प्रो. (डॉ.) मोना पुरोहित “ज्यूडिशियल क्रिएटिविटी फॉर जेंडर जस्टिस” विषय पर सभा को संबोधित करेंगी। प्रो. विजय राघवन “आपराधिक न्याय प्रणाली में महिलाओं की भूमिका” पर अपने विचार रखेंगे। प्रो. (डॉ.) बिभा त्रिपाठी और डॉ. शेवली कुमार क्रमशः “महिला समानता- पाठ और संदर्भ” और “मुस्लिम और दलित महिला” विषयों पर रोचक तथ्य साझा करेंगेऔर डॉ मुकेश कुमार मालवीय “कानूनी सहायता और महिलाओं की भूमिका” विषय पर हमारा ध्यान आकर्षित करेंगे। वहीं अधिवक्ता अरविंद गुप्ता “कानूनी सेवा प्राधिकरण के कामकाज में चुनौतियां” विषय पर बोलेंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *