बिहारशरीफ /प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह) I नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने कहा किशिक्षक होना समाज की सबसे बड़ी जिम्मेदारी निभाना है। उनके कंधों पर समाज का वर्तमान और भविष्य टिका है। हर हाल में उन्हें अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना ही चाहिए I वे मंगलवार को नालंदा कॉलेज शिक्षाशास्त्र ( बी एड ) विभाग के तत्वावधान में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे I
प्राचार्य डॉ रामकृष्ण परमहंस ने कहा कि जब से शिक्षा, छात्र केंद्रित हुई है उससे शिक्षण व्यवस्था का पूरा परिदृश्य बदल गया। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों में ज्ञान, तकनीक – कौशल, समर्पण और संप्रेषण की समन्वित रूप से आवश्यकता है।
अध्यक्षता करते हुए एचओडी डॉ ध्रुव कुमार ने कहा कि शिक्षक, छात्रों के रोल माडल बन कर उनके समक्ष आदर्श प्रस्तुत करें I डॉ कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति में वैसे शिक्षकों को प्राथमिकता मिलेगी, जो अलग-अलग विशेषज्ञता रखते हों और जिनके पास ज्ञान का बहुविषयक दृष्टिकोण हो I
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया I तत्पश्चात विभाग के छात्रों ने डॉ रंजन कुमार, डॉ राजेश कुमार, पिंकी कुमारी, अपर्णा कुमारी, प्रशांत, उषा कुमारी, इशिता, दिलीप कुमार पटेल सहित सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया I
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने काफी पसंद किया I इनमें नेहा ( नृत्य – कोमल हैं कमजोर नहीं ) , प्रियंका, श्वेता और दीक्षा ने गीत, नंदनी भारती, वंशिका, अपर्णा एवं प्रियंका ने लोकगीत गाए I कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण
लिंग रूढ़ीवादिता, छलांग, बेटी बचाओ, रिश्तों की विडंबना नाटक थे I
कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुमार, अंजनी बंसल, सुधीर पटेल, नंदनी भारती, प्रेरणा साहा, अमीषा रंजन, रवि शंकर बिपिन कुमार अमृत राज , मनीष कुमार, रूहाना जबिन, प्रिंस, बिपूल, साहिल कुमार तरियानी, सुरभि रस्तोगी, बिकेस कुमार सहित सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई I