कुशल युवा कौशल भारत अभियान से बिहार के हर युवा को जोड़ने के लिए विधानसभा स्तर पर युवा संवाद सम्मेलन होगा आयोजित
फारबिसगंज/अररिया/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
भारतीय स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भारत जोड़ो संकल्प को साकार करने हेतु 9अगस्त क्रांति दिवस पर सभी जिला मुख्यालय पर भाजयुमो के तिरंगा मार्च के साथ 5 सितंबर शिक्षक दिवस से 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती तक कुशल युवा कौशल भारत अभियान से बिहार के हर युवा को जोड़ने के लिए विधानसभा स्तर पर आयोजित करेगा। युवा संवाद सम्मेलन, जिसमें बिहार सरकार के माननीय मंत्री व जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने यहाँ पत्रकारों को औरंगाबाद में संपन्न प्रदेश कार्यसमिति बैठक में आगामी कार्ययोजना पर लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कही। कुमार ने कहा कि उक्त कार्यक्रम के आलावे 2 अक्टूबर से महात्मा गांधी व पीएम मोदी के चित्रों की पेंटिंग प्रतियोगिता सहित 2014 के बाद भारत की उपलब्धि और चुनोती विषय पर प्रदेशस्तरीय निबंध प्रतियोगिता व युवा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि इन सभी कार्यक्रमों की तैयारी एवं सफलता हेतु 6 से 14 अगस्त के बीच सभी 45 संगठन जिला में जिला कार्यसमिति बैठक, व 16 से 26 अगस्त के बीच 1000से ऊपर मंडल में मंडल कार्यसमिति बैठक आयोजित किया जायेगा। कहा कि भाजयुमो युवाओं संगठन जोड़ने के लिए शीघ्र ही अभियान चलाएगी जिसके तहत हर विधानसभा में 500 युवा को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया