ऑनलाइन एजुकेशन थ्रू स्वयं ” विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में जुटे शिक्षाविद
हाजीपुर /प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह) मुंबई विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा के पूर्व निदेशक प्रोफेसर ( डॉ ) भुनेश्वर हरिचंदन ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था शिक्षण की वैकल्पिक नहीं बल्कि पूरक व्यवस्था है, जो वर्तमान समय की जरूरत है ।
वे आज भगवानपुर, वैशाली स्थित विशुन राय टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर “ऑन लाइन एजुकेशन थ्रू स्वयं ” विषयक आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे I
इससे पूर्व सेमिनार का उद्घाटन करते हुए बिहार विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो (डॉ) रविंद्र कुमार ने कहा कि आज के युग मे ऑनलाइन शिक्षा समय की मांग है और यह अति आवश्यक भी हो गया है।
पटना ट्रेनिंग कॉलेज ( पटना विश्वविद्यालय ) के प्राचार्य प्रो ( डॉ ) आशुतोष कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रदत पोर्टल ” स्वयं ” करोना काल से छात्रों के लिए अध्ययन में मील का पत्थर साबित हुआ है ।
समारोह को नालंदा कॉलेज शिक्षाशास्त्र संकाय के अध्यक्ष डॉ ध्रुव कुमार ने कहा कि स्वयं पोर्टल देश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की शिक्षण व्यवस्था को गुणवत्तापूर्ण और विश्वस्तरीय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है I
पटना साइंस कॉलेज के डॉ कुमार सत्येंद्र यादव ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 2017 में लांच किया गया स्वयं पोर्टल कॉलेज, विश्वविद्यालय, रिसर्च सबों के लिए उपयोगी और निशुल्क उपलब्ध है I
सेमिनार में मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद, पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन, लालगंज विधायक संजय सिंह, सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद यादव, विधान पार्षद भूषण कुमार, पूर्व विधान पार्षद हरिशंकर भारती, पातेपुर की पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, जीप सदस्य मनीष शुक्ला,
हाजीपुर अनुमंडलाधिकारी अरुण कुमार, महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष राजदेव राय, महाविद्यालय के संस्थापक सचिव डॉ अमित कुमार, सैयद महताब आलम, डॉ मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन की ओर से स्थानीय इंटरनेशनल दीपक कुमार को 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई