MSU कार्यालय लहेरियासराय में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के मिथिलावादी नेता अविनाश भारद्वाज एवं टॉप लीडरशिप द्वारा आयोजित हुआ प्रेस वार्ता
MSU कार्यालय लहेरियासराय में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के मिथिलावादी नेता अविनाश भारद्वाज एवं टॉप लीडरशिप द्वारा आयोजित हुआ प्रेस वार्ता
दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
MSU कार्यालय लहेरियासराय में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के मिथिलावादी नेता अविनाश भारद्वाज एवं टॉप लीडरशिप द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए
अविनाश भारद्वाज ने कहा कि : दरभंगा एम्स के नाम पर अब आम जनता में त्राहिमाम की स्थिति है। सरकारें अकर्मण्यता को दिखाते हुए आरोप – प्रत्यारोप का खेल खेल रही है। लाखों की संख्या में मिथिलावासी स्वास्थ्य सेवा हेतु लगातार पलायन कर रहे है। जमीन-गहने बेचकर इलाज करबा रही ह , और यहाँ के सांसद एवं विधायक पार्टी के चमचई , भक्ति एवं इशारे पर यहाँ के आमजन को मूर्ख बना रही है। वर्तमान सत्ता मिथिला विरोधी है , जिसे मिथिला में व्याप्त कुव्यवस्था गरीबी कुपोषण भुखमरी अविकसित उद्योग धंधों से कोई मतलब नही है। सरकारें सत्ता बचाने एवं हस्तांतरण में व्यस्त है।
उन्होंने बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पूर्व एम्स निर्माण के नाम पर केवल राजनीति ही होती रहेगी। पार्टियां अपनी अपनी तरीके से राजनीत रोटी सेंकने का काम करेगी, और जनता एम्स नहीं बनने से ठगे महसूस करते रहेंगे। भाजपा और जदयू के लोग मिथिला के लोगो को ठगने का काम कर रहे हैं। इन्हें एम्स के निर्माण और मिथिला के लोगों का कोई ख्याल नहीं है। यह लोग लॉलीपॉप दिखाकर लोगों का वोट जुटाने की जुगाड़ में लगे हैं। वही वक्ताओं ने बताया कि यह आमरण अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री आकर ठोस आश्वासन नही देंगे तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।
इस प्रेस वार्ता में मिथिलावादी नेता विद्या भूषण राय , महासचिव प्रियरंजन पांडेय , उदय नारायण झा , नवीन साहनी , सुमित माउबहटिया , कृष्ण मोहन समेत पदाधिकारी उपस्थित थे ।