8 सूत्री मांग को लेकर डीएम के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन डी डीएम स स पी से वार्ता के बाद दूसरे दिन समाप्त की गयी
8 सूत्री मांग को लेकर डीएम के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन डी डीएम स स पी से वार्ता के बाद दूसरे दिन समाप्त की गयी
दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
जाले प्रमुख द्वारा अपने लूट को छिपाने के लिए झूठा कमतौल थाना कांड संख्या 144/23 में से मनगढ़ंत एस सी एस टी एक्ट को हटाने, जाले के राढी पूर्वी पंचायत के कुमरौली गांव के जनवितरण प्रणाली विक्रेता वसी अहमद उर्फ चुन्ना एवं रामावतार सहनी द्वारा किए जा रहे अनियमितता की जांच करने, जाले प्रखंड प्रमुख द्वारा कुमरौहली गांव के निजी चक्का कब्रिस्तान में योजनाओं का नाम बदल कर लगभग 27लाख रुपया अवैध निकासी की उच्च स्तरीय जांच करवाने, राढ़ी पूर्वी पंचायत में वर्ष 2017-2018 से वर्ष 2023-2024 तक में प्रखंड प्रमुख द्वारा चलाए गए योजना की जांच करने, जाले के काजी नहेरा पंचायत के वार्ड संख्या 8 के कब्रिस्तान में बिना मिट्टीकरण किए फर्जी निकासी की जांच करने, जाले प्रखंड के मस्सा पंचायत के वार्ड 7 के आगनवाड़ी केंद्र संख्या 29 पर बच्चो को पोषाहार नही दिया जा रहा है जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने, जाले प्रखंड के ब्रहपुर पूर्वी पंचायत में जाले सीओ द्वारा गरीबों के निजी जमीन पर बल पूर्वक डबल्यूपीयू का निर्माण करने सहित अन्य मांग को लेकर भाकपा(माले) जाले प्रखंड कमिटी द्वारा कल से दरभंगा डीएम एसएसपी के समक्ष जारी अनिश्चितकालीन धरना के समर्थन में आज भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, हरि पासवान, अशोक पासवान, ललन पासवान, शनिचरी देवी, विनोद सिंह, प्रवीण यादव के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला गया। प्रतिवाद मार्च पोलो मैदान से निकला और समाहरणालय, लहेरियासराय टॉवर होते हुए समाहरणालय के मुख्य गेट को जामकर नारे बाजी करने लगे उसके बाद डीएम ने वार्ता के लिए प्रतिनिधमंडल को अपने चैंबर में बुलाने के लिए संदेश भेजे तब भाकपा(माले) जाले प्रखंड सचिव ललन पासवान जिला कमिटी सदस्य हरि पासवान, विनोद सिंह, पप्पू पासवान, परवेज अहमद”गौस की 5 सदस्यीय अध्यक्षमण्डल की डीएम चैंबर में ही डीएम और एसएसपी से वार्ता हुई। डीएम और एसएसपी माले प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि जाले प्रमुख की जिन योजनाओं पर आपने जो आपत्ति दिए उसकी संपूर्ण जांच करवाया जायेगा। उन्होंने प्रमुख के भ्रष्टाचार के सवाल को उठाने की वजह से अपने भाई के जरिए करवाए गए दलित उत्पीड़न मुकदमा 144/23 में सभी निर्दोष को जांच कर बरी किया जायेगा। वहीं डीएम ने कहा कि मांग पत्र के सभी मांगों को संबंधित विभागों पदाधिकारी को लिखित रूप से कार्यवाही के लिए भेज दिया जायेगा। भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा जहां लूट नफरत की खेती कर रहे हैं वहीं भ्रष्टाचारी प्रमुख को सरंक्षण दे रहें हैं। भाकपा(माले) इनका गांव गांव में भंडाफोड़ करेंगी।
इस अवसर पर जिला कमिटी सदस्य प्रिंस राज, डा केसर, जलाल अख्तर, विसम्बर यादव, सीवन यादव सहित दर्जनों लोग शामिल थे।