मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

31अगस्त 2021 को आयोजित कोविड-19 टीकाकरण मेगा कैंप के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

  1. अररिया/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
    समाहरणालय अररिया प्रशांत कुमार सीएच, जिलाधिकारी अररिया की अध्यक्षता में दिनांक 31 अगस्त 2021 आयोजित कोविड-19 टीकाकरण मेगा कैंप के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आहूत की गई।
    जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में 31अगस्त 2021 को एक लाख टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। पूर्व से चिन्हित विद्यालय एवं सरकारी भवनों में सेशन साइट पर प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेगा कैंप महा अभियान को सफल बनाने हेतु स्थानीय स्तर पर शिक्षा विभाग, जीविका, आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। प्रातः 7:00 बजे से ही सभी सेशन साइट पर टीकाकरण हर हालत में सुरक्षित ढंग से प्रारंभ कर दिया जाए। ताकि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके ।मेगा कैंप अंतर्गत 350 सेशन साइड क्रियाशील रहेंगे।संबंधित एम ०ओ० आई० सी एवं पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड वार निर्धारित लक्ष्य को हर हालत में पूरा करेंगे। इस बैठक में अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर, उप विकास आयुक्त मनोज कुमार, सिविल सर्जन एम पी गुप्ता, उपस्थित रहे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *