हायाघाट प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह) हायाघाट विधायक डॉ.रामचन्द्र प्रसाद ने कहा कि हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। ऐसा वे
अपने आवास के प्रागंण मे हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के लोगों की
जन समस्याओं के रूबरू होने के आयोजित जनता दरबार में बोल रहे थे।
हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों ने विधायक के समक्ष व्यक्तिगत सार्वजनिक समस्याओं को रख कर समाधान की मांग की। विधायक ने सभी की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर मौके पर ही किया कुछ समस्याओं के समाधान के लिए फोन संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जनता दरबार में सबसे अधिक बिजली, इंदिरा आवास,पेयजल, वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने,शिक्षा,जमीन विवाद,राशन किरासन, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, पुल-पुलिया का मुद्दा क्षेत्र के लोगों ने विधायक के समक्ष उठाई।।
उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू कराने के लिए विभागों के अधिकारी भी पूरे ईमानदार तरीके से प्रयास करें। उन्होंने बेरोजगार युवाओं को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लाभ लेकर काम धंधा शुरू करने को कहा। इस मौके पर विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं के निपटारे के लिए आवेदनों को संबंधित विभाग को भेजा जाएगा।