मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा बैठक आयोजित

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा बैठक आयोजित

फारबिसगंज प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से शहर के कई गण्यमान लोगों के अलावे विभिन्न स्कूलों के संचालक, व्यवस्थापक सहित कई पदाधिकारीगण मौजूद थे। हालांकि पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण बहुत लोग उपस्थित नहीं हो पाए फिर भी पूर्वी घोषित कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लाह व समारोह पूर्वक मनाएं जाने को लेकर अपने विचार दिए गए। वहीं उपस्थित सभी पदाधिकारी, गणमान्य एवं स्कूल संचालकों से भी उनके विचार को सांझा किया। जहां उपस्थित सभी लोगों ने अपने-अपने विचार देते हुए स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास व समारोह पूर्वक के साथ मनाया जाने पर विस्तृत से चर्चा किया। एसडीओ ने कहा की स्वतंत्र दिवस पर मुख्य झंडातोलन कृषि बाजार समिति प्रांगण में निर्धारित समय पर फहराया जाएगा। जहां स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा पैरेट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं कई स्कूलों बच्चों द्वारा झांकी प्रस्तुत की जाएगी। वहीं पुरस्कार वितरण सहित सम्मानित  कार्यक्रम भी आयोजित होगी। वहीं उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के 1 दिन पूर्व शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थित महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुए कहां की तय समय के साथ शहर के सुभाष चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा से माल्यार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।

तदोपरांत शहर के सुल्तान पोखर रोड स्थित महाराणा प्रताप,  पोस्ट ऑफिस चौक, चंद्रशेखर आजाद,  कोठीहाट चौक, लाल बहादुर शास्त्री सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *