मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

शिक्षक संघ का निंदा प्रस्ताव, निंदनीय आईरा

फारबिसगंज/अररिया/प्रतिनिधि मालंच नई सुबह
विगत दिवस एक दैनिक समाचार पत्र में छपी खबर के मद्देनजर, “प्राथमिक शिक्षक संघ”
की अररिया जिला इकाई द्वारा एक पत्रकार उपेंद्र यादव के विरुद्ध बेबुनियाद आरोप को लेकर एक निंदा प्रस्ताव पारित किया गया, जिसे “ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन” नामक पत्रकारों की एक संस्था ने काफी गंभीरता से लेते हुए उक्त संघ के खिलाफश अपना मोर्चा खोलने का मन बना लिया है। इस विषय को लेकर पत्रकार उपेंद्र यादव ने पत्रकारों के अपने इस संघ को एक लिखित आवेदन देकर इस मामले का पटाक्षेप करते हुए “प्राथमिक शिक्षक संघ अररिया” पर आरोप लगाया है कि जिला के बैजनाथपुर (पिपरा) में पदस्थापित जोगबनी निवासी राघव मिश्रा नामक एक शिक्षक ने जिस प्रकार अपने द्वारा किये गए अनैतिक कार्य प्रणाली पर पर्दा डालते हुए उन्हें बदनाम करने की साजिश की है।इस बात की बगैर जाँच और पड़ताल किये संघ किसी निर्दोष के खिलाफ कोई निंदा प्रस्ताव कैसे ले सकता है?

पत्रकार इसी जिला उमेश यादव ने अपने ऊपर की गई निंदा पर अररिया जिला शिक्षक संघ के इस गैरजिम्मेदाराना कार्यवाही को एक तरफा और बेबुनियाद बताते हुए अपने इस पत्रकार संघ को अपनी ओर से भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि हम एक अच्छे लोकतंत्र की रक्षा के लिए खबर के माध्यम से देश की सेवा करते हैं, जिसके अंतर्गत हमनें कई बार शिक्षकों के हित मे उनकी खबर चलाकर उनका भी मनोबल बढ़ाया है। आज उसी शिक्षकों ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को उसके कर्तव्यनिष्ठ कार्य करने के लिये उसकी निंदा की है, जो घोर निंदनीय है।
इस घटना की निंदा करते हुए आईरा के अररिया जिला अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने संघ के बैठक की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए “प्राथमिक शिक्षक संघ” के विरुद्ध अगली कार्रवाई के लिए एक रूप रेखा तैयार की है, जिसकी योजना प्रस्ताव को भी सामने रखा, जिसे संघ के सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान कर इसके पहले चरण में शिक्षक राघव मिश्रा के खिलाफ आईरा के पत्रकारों का एक शिष्टमंडल अररिया के जिलाधिकारी से मिलेगा और जिले के वैसे तमाम शिक्षकों की सूची भी सौंपेगा जो शिक्षक बिहार सरकार की शिक्षा नीतियों की धज्जियां उड़ाते हुए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करतें हैं, जैसे प्रस्तावों को पारित करने के साथ साथ वैसे अधिकारियों को भी चिन्हित करेंगे जो अपनी सुविधानुसार बिहार के शिक्षा प्रणाली को प्रभावित कर अपनी गलत शिक्षा नीति को लागू कर देश के नौनिहालों के भविष्य को बिगाड़ने में लगें हैं।

 

 

साथ ही उन्होंने दूसरे चरण में अपने इस संगठन के पत्रकारों के शिष्टमंडल को “जिला पत्रकार संघ अररिया” के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह एवं “भारत-नेपाल पत्रकार समन्वय समिति” नामक अंतरराष्ट्रीय पत्रकार संगठन के प्रेसिडेंट पंकज रणजीत तथा क्षेत्रीय पत्रकार संघ के पास मिलने भेजेगा, जिससे मिलकर उन्हें भी इस घटना की औपचारिक जानकारी देने के साथ साथ “प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया” एवं “राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग” को तलब करने की तैयारी के लिए उनका समर्थन भी प्राप्त करेगा।  बैठक में आईरा के स्थानीय पत्रकारगण मुख्य रूप से शामिल थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *