विद्यालय प्रधान के द्वारा हरे पेड़ कटवाने पर जनअधिकार छात्र परिषद ने दिए अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन
पूर्णिया/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)धमदाहा अनुमंडल कार्यालय के महज पाँच सौ मीटर की दूरी पर स्थित हाट के पीछे अल्पसंख्यक छात्रावास प्रांगण में दो सूखे पेड को काटने के चक्कर मे उच्च विद्यालय प्रधान रामानंद यादव के द्वारा हरे-हरे पेड़ों को कटवाया गया। इस बात को लेकर विद्यालय प्रधान रामानंद यादव के खिलाफ जन अधिकार पार्टी के छात्र परिषद अध्यक्ष विजय रजक ने अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार को लिखित आवेदन देकर जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की।इस बाबत पूछे जाने पर उच्च विद्यालय प्रधान रामानंद यादव ने बताया कि अल्पसंख्यक छात्रावास मैं भवन निर्माण को लेकर प्रबंधन समिति के सभी शिक्षक भू दाता उदय सिंह सहित प्रबंधन समिति अध्यक्ष लेसी सिंह के द्वारा 1-9 -2021 को पास करवा कर पेड़ काटा गया है और रुपया को विकास कोष में जमा कर दिया गया है।
वही अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार से पूछे जाने पर बताया कि आवेदन दिया गया है मामले की जांच की जायेगी।