मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

पटना /आस-पास सीमांचल

लोक शिकायत से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर जिलावार निर्धारित की गयी रैंकिंग

सुपौल/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह) बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में उपलब्धियोंके आधार पर जिले की रैंकिंग निर्धारित स्थान ससूचित मापदंडों एवं जिला के कार्य निष्पादन परफॉर्मेंस का लोक शिकायत lok shikayat. gov.in से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर माह सितंबर 2021 के लिए जिलावार रैंकिंग  निर्धारित की गई है ।जिसमें  सुपौल ने 85.11अंक के साथ प्रातः स्थान प्राप्त किया है। सुपौल में नियत समय सीमा में निष्पादित परिवाद के मामले में 82.52% के साथ 8.25 अंक प्राप्त किया,निश्चित समय सीमा मामले में 97.89 प्रतिशत के साथ 29.37 प्राप्त किया।लोक प्राधिकार के उपस्थिति के मामलों में 9.56 अंक प्राप्त किया । निष्पादित प्रथम अपील के मामलों में 9.28 अंक प्राप्त किया नियत समय सीमा में निष्पादित द्वितीय अपील  में8.45 अंक प्राप्त किया।अनुशासनिक कारवाही में दस अंक एव समीक्षित माह में जिला स्तर पर बैठक की कार्यवाही अपलोड करने में 5 अंक प्राप्त किया है। सुपौल ने इस रैंकिंग में जुलाई-अगस्त एव सितम्बर  में लगातार  प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उक्त बातों  की जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ ने दिये।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *