मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

लाखो रुपए की लागत से बनी सड़क चढ़ा भ्रष्टाचार के हत्थे, ग्रा०प०राज भंगही क्रियान्वयन एजेेसी के द्वारा करवाया गया निर्माण का कार्य

फारबिसगंज/अररिया/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)नरपतगंज15 वी वित्त योजना के अंतर्गत भंगही पंचायत के वार्ड नं 3 में रामानंद मेहता के घर से पृथ्वीचंद्र ऋषिदेव के घर के पास तक पेवर ब्लॉक सड़क का निर्माण ग्राम पंचायत राज भंगही क्रियान्वयन एजेंसी के द्वारा करवाया गया, जिसका योजना सं – 02/2021-2022 एवं प्र०राशि- 941000/- नौ लाख इकतालीस हजार रु हैं योजना प्रारंभ 08/05/2021 एवं  कार्य समाप्ति की दिनांक 17/05/2021को हुई ! सड़क निर्माण के कार्य पूर्ण होने के ढाई महीने के अंदर ही सड़क जगह जगह   टूटने और धसने लगा है! नाम नही छापने की शर्त पर स्थानीय ग्रामीण ने कहा कि सड़क जब बन रहा था तो सड़क के साइड में मिट्टी डाला नही गया  जिसके कारण सड़क धंसने लगा है हमलोगों ने कई बार शिकायत की तो मुखिया के लोगो ने आकर उसपर मिट्टी डाल दिया और बारिश होने के बाद मिट्टी बह गया! जिससे छोटे वाहन  लेकर आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं,गांव में छोटे छोटे बच्चे हैं रोड के गड्ढे में गिर जाएगा तो कौन  जिम्मेदार होगा?

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *