लंबित मांगों के समर्थन में काला विल्ला लगाकर कार्य कर रहे सीएम साइंस कॉलेज के कर्मी
दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह। बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर लंबित मांगों के समर्थन में सीएम साइंस कालेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने मंगलवार को काला विल्ला लगाकर अपने कार्यों का निष्पादन किया। वही महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राधेश्याम झा ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार काला विल्ला लगाकर अपने दायित्व के निर्वहन का यह सिलसिला आगामी तीन अगस्त तक जारी रहेगा। जबकि छह एवं सात अगस्त को क्रमशः साप्ताहिक एवं सामूहिक अवकाश पर रहते हुए कर्मचारियों के हित से जुड़ी चिरप्रतीक्षित मांगों के समर्थन में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के मुख्यालय पर महासंघ के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे।
संघ के सचिव अनुपम कुमार झा ने कहा कि इस सांकेतिक विरोध का मूलभूत उद्देश्य कर्मचारियों के चिर लंबित मांगों की ओर सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना है। इन मांगों में वेतन सत्यापन कोषांग, पटना द्वारा वेतन सत्यापन के लिए किए जा रहे मनमाने अग्रसारण पर अविलंब रोक लगाये जाने के साथ ही विश्वविद्यालय आदेश, मंगलवार को काला विल्ला लगाकर काम करने वाले कर्मचारियों में शिवशंकर झा, कृष्ण कुमार चौधरी, उमेश कुमार ठाकुर, रोहित कुमार झा आदि शामिल थे।