रामपुर में 7 वर्षीय बालक की नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से हुई मौत, मृतक बालक के घर मचा कोहराम
रामपुर में 7 वर्षीय बालक की नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से हुई मौत, मृतक बालक के घर मचा कोहराम
छातापुर।सुपौल।/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
छातापुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर वार्ड नं 7 निवासी अजय कुमार वार्ड (सदस्य) के सात वर्षीय पुत्र आलोक रंजन बच्चों के साथ सुरसर नदी में स्नान करने गया था। स्नान के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया। स्थिति जब साथ के बच्चों ने देखा और शोर शराबा करना शुरू किया। शोर शराबा सुनकर कर जब तक स्थानीय ग्रामीण पहुंचे तब तक बच्चा गहरे पानी में चला गया। इसको लेकर लोगों को नदी में बच्चे का कोई अता पता नहीं चला। तब जाकर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा नदी में खोज बीन शुरू किया गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से लगभग तीन घंटे के बाद घटना स्थल से पांच सौ मीटर की दूरी पर मछुवा जाल से घेराबंदी करने पर उत्तम लाल सिंह के घर के समीप नदी से शव को बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर छातापुर सीओ उपेन्द्र कुमार व थानाध्यक्ष राम इकबाल पासवान, मुखिया प्रतिनिधि मो.हासिम, डा. बिपिन कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य रामपुर बिमल झा, सुनील सिंह, राजस्व कर्मचारी श्याम नारायण मण्डल, एएसआई चन्दर शेखर सिंह, समाज सेवी राजेंद्र प्रसाद सिंह, के अलावे सैकडों ग्रामीण मृतक बालक के यहां पहुंचे। सभी ने मृतक बालक के परिजनों को ढाढस बंधाया । मृतक बालक के परिजनों ने बताया कि मृतक बालक दो भाई में बड़ा था। जिसको लेकर नदी में डूबने से उनकी मौत होने की खबर से उनके घर कोहराम मच गया। जैसे ही मृतक बालक का शव उनके घर पहुंचा परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन बन गया। l